By | October 26, 2018

Chapter-1 Introduction to Computer 

(कंप्यूटर का परिचय)

1.0 परिचय (Introduction )

कंप्यूटर (Computer) शब्द अंग्रेजी के “Compute” शब्द से बना है, जिसका अर्थ है  गणना करना। इसलिए इसे संगणक भी कहते हैं, इसका आविष्कार गणनाएं करने के लिए किया गया था । शुरुआती समय में कंप्यूटर का उपयोग केवल गणनाएं करने के लिए किया जाता था । किन्‍तु वर्तमान समय में कंप्यूटर का उपयोग कई तरह से किया जाता है जैसे डॉक्यूमेंट बनाने, e-mail, गाने सुनना, फिल्में देखने तथा अलग-अलग संस्थानों में अलग-अलग तरह के कार्यों को करने के लिए उपयोग किया जाता है ।

Figure-1 Computer System

कंप्यूटर की एक से अधिक औपचारिक परिभाषाएं है:

“कंप्यूटर (Computer) एक उन्नत (advanced) इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो डेटा को User के द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर उपयोगी जानकारी में बदलता है।”

कंप्यूटर मूलतः दो भागों (Parts) में बटा होता है:

हार्डवेयर (Hardware)
सॉफ्टवेयर (Software)

1.1 Objectives

  • कंप्यूटर परिभाषा (Computer Definition)
  • कंप्यूटर का इतिहास (History of Computers)
  • कंप्यूटर के विभिन्न घटकों का वर्णन (Describe the various components of a Computer)
  • हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की अवधारणा (Concept of Hardware and Software)
  • कंप्यूटर का उपयोग ( Applications of Computer)
  • डाटा प्रोसेसिंग (Concept of Data Processing)
  • इस अध्याय पर आधारित मॉडल प्रश्न (Model Questions based on this chapter)

1.2 What is Computer (कंप्यूटर क्या है)?

“कंप्यूटर एक एडवांस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जो यूजर के द्वारा दिए गए इंस्ट्रक्शंस (commands) को प्रोसेस करके उसे यूज़ फुल इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है जिसको आउटपुट कहते हैं ”

Figure-2 Block Diagram of Computer

1.2.0 Basic Components of  Computer System(कंप्यूटर सिस्टम के मूल घटक)

(a)  Input Device

(b) CPU (ALU, CU, Memory)

(c) Output Device

(a) Input Device

Input Device  वे डिवाइस है जिनके द्वारा  यूजर डाटा अथवा निर्देशों को कंप्यूटर में इनपुट कर सकता है |  डाटा अथवा निर्देशों को कंप्यूटर के मस्तिक तक पहुंचाने के लिए यूजर विभिन्न प्रकार की इनपुट डिवाइस का प्रयोग करते हैं | इनपुट डाटा वह डाटा होता है जिसको प्रोसेसर के द्वारा प्रोसेस करके आउटपुट में परिवर्तित किया जाता है|इनपुट डिवाइस के रूप में यूज़र  मुख्यतः कीबोर्ड को प्रयोग करता है |

“इनपुट डिवाइस वे डिवाइस है  जो यूजर के द्वारा दिए गए निर्देशों अथवा आदेशों को कंप्यूटर की मस्तिष्क (CPU) तक पहुंचाने का कार्य करता है”

Types of Input Device (इनपुट डिवाइस के प्रकार)-

  • Keyboard
  • Mouse
  • Scanner
  • Trackball
  • Touch screen
  • Light pen
  • Digital Camera
  • Joystick
  • Digitizer Tablet
  • Barcode Reader
  • MICR (Magnetic Ink Character Recognition)
  • OCR (Optical Character Recognition)
  • OMR (Optical Mark Recognition)

(b) CPU

CPU को कंप्यूटर का दिमाग भी कहते हैं,  इसका पूरा नाम सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit) है| यह कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है,  यूजर के द्वारा दिए गए इनपुट ( डाटा तथा निर्देश) को प्रोसेस करके उसे इंफॉर्मेशन में परिवर्तित करने का कार्य करता है, CPU  का मुख्य कार्य डाटा को प्रोसेस करना तथा कंप्यूटर से जुड़े हुए सभी तरह के डिवाइस को नियंत्रित करना|

CPU को मुख्यतः तीन भागों में बांटा गया है:-

a) ALU (Arithmetic Logic Unit)

b) CU (Control Unit)

c) Memory

a) ALU (Arithmetic Logic Unit)

ALU का पूरा नाम अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट है| इस भाग का मुख्य कार्य अंकगणितीय  ( जोड़ घटाना गुणा भाग ) तथा तार्किक क्रियाएं (Logical Operations) करना है| ALU कंट्रोल यूनिट से निर्देश लेता है तथा मेमोरी से डाटा प्राप्त करता है और उसको प्रोसेसिंग के पश्चात मिलने वाली रिजल्ट को मेमोरी में स्टोर कर देता है| ALU के द्वारा की जाने वाली सभी घटनाएं बाइनरी नंबर सिस्टम पर आधारित होती हैं|

b) CU (Control Unit)

CU का पूरा नाम कंट्रोल यूनिट है |  इसका मुख्य कार्य सीपीयू से जुड़े हुए हैं विभिन्न प्रकार के डिवाइसेज को कंट्रोल करना  जैसे इनपुट , आउटपुट तथा ALU, मेमोरी के बीच डाटा तथा सूचनाओं का आदान-प्रदान को भी निर्देशित करता है | या निर्देशों को मेमोरी से रीड करके उनको सिग्नस में परिवर्तित करता है तथा संबंधित डिवाइसेज तक पहुंचाने का कार्य करता है|

c) Memory

इस भाग का मुख्य  कार्य डाटा तथा इंफॉर्मेशन को स्टोर करना है | मेमोरी में स्टोर  किए गए डाटा को भविष्य में जरूरत करना कंप्यूटर के द्वारा रीड किया जा सकता है तथा प्रोसेसिंग के दौरान आंतरिक रिजल्ट को भी  स्टोर करने के लिए उपयोग किया जाता है|

मेमोरी मुख्यतः दो प्रकार की होती है:- 1  Main Memory ( मुख्य मेमोरी), 2 Primary Memory ( प्राथमिक मेमोरी)

Note:- मेमोरी से जुड़ी हुई अधिक जानकारी मेमोरी के भाग में विस्तार से बताएंगे|

d) Output Device

आउटपुट डिवाइस  वे डिवाइस होते हैं जहां पर प्रोसेसर के द्वारा प्रोसेस किए गए डाटा को आउटपुट के रूप में  प्राप्त किया जा सकता है| आउटपुट हमें अलग-अलग रूपों में देखने को मिलता है जैसे वीडियो ऑडियो इमेज टेक्स्ट और सिग्नल के रूप में जिन को प्राप्त करने के लिए अलग अलग तरह की और पुट डिवाइस का उपयोग किया जाता है|

Types Of Output Device (आउटपुट डिवाइस के प्रकार)-

  • Monitor (TFT, CRT, LCD)
  • Speaker
  • Printer
  • Plotter
  • Projector
  • Visual Display Unit
  • Head Phone etc.

46 Replies to “Introduction to Computer”

  1. Shiva

    Sir your content is very good..
    But there’s language problem.
    I’m english medium student so it’s complicated for me to understand in hindi language. Plz sir upload this content in english also…
    Thank you sir..

    Reply
  2. Dr Dheerendra Kumar Singh

    Please upload other study materials after first two chapters. I have seen your videos on ccc course in computer latest version. It is fantastic & very helpful for beginners.

    Reply
  3. Ashwini Dhanawade

    Chapter 3 se chapter 9 tak pdf file open nahi ho rahi isaliye kya kare

    Reply
  4. shweta yadav

    really it is very helpful for study thankyou 👌👌👌👌

    Reply
  5. Rajkumar

    Good morning,sir hamne D C A Kiya hai ! Kya ham CCC course kar Sakta hoon?

    Reply
  6. NANDLAL YADAV

    Nice sir sir please test aur upload kr dijiye sir kyuki sir 20 ko mera exam hai kurukshetra me mere ko sir pdhne ka jyada time nhi milta hai because sir mai job krta hu

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *