By | August 24, 2020

Introduction to Operating System

यह वीडियो O Level New Syllabus Information Technology Tools and Network Basics (M1-R5) पर आधारित है, इस वीडियो में Chapter -2 Introduction to Operating System के निम्नलिखित टॉपिक्स को विस्तार से बताया गया है।

  1. icons और शॉर्टकट (Icons and Shortcuts)
  2. Running an application
  3. माउस का उपयोग करना और उसके गुणों को बदलना (Using mouse and changing its properties)
  4. सिस्टम की तारीख और समय बदलना (Changing system date and time)

इसमें उदाहरण के साथ विषय से सम्बंधित महत्त्व पूर्ण पॉइंट्स को विस्तार से बताया गया है जहा से परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते है। इस वीडियो को आप पूरा देखे और साथ में महत्व पूर्ण पॉइंट्स को लिखते रहे।


Part-2                      Part-4  

  • इस वीडियो में दिए गए विषयो से सम्बंधित किसी प्रश्न को पूछने के लिए निचे दिए गए कमेंट्स बॉक्स में अपना प्रश्न पूछे, आप के द्वारा पूछे गए प्रश्नो का उत्तर कमेंट्स में रिप्लाई कर दिया जायेगा।
  • उम्मीद है आप को इस वीडियो में बताये गए सभी विषयो पर महत्व पूर्ण जानकारी मिली होगी।

इस वीडियो से सम्बंधित आप अपने विचार निचे कमेंट्स बॉक्स में व्यक्त करे, आप के कमेंट्स हमे अपने स्टडी मटेरियल को और अच्छा बनाने में मदत करते है।
धन्यबाद !

O Level Exam से सम्बंधित और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए Links पर Click करे।

Study Material Click

Model Paper Click

Paper Solutions Click

E-Books & PDF Click

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *