To Add or Remove Program and Features
(प्रोग्राम और सुविधाएँ जोड़ने या हटाने के लिए)
Microsoft Windows ऑपरेटिंग सिस्टम में Add या Remove प्रोग्राम्स एक ऐसी सुविधा है, जो यूजर को अपने कंप्यूटर पर इंस्टॉल किए गए सॉफ़्टवेयर को अनइंस्टाल या और मैनेज करने की सुविधा मिलती है। इस सुविधा को विंडोज 98 में एड / रिमूव प्रोग्राम्स के रूप में पेश किया गया था, तथा विंडोज विस्टा और विंडोज 7 में प्रोग्राम और फीचर्स का नाम दिया गया, और अब विंडोज 10 में एप्स और फीचर्स का नाम दिया गया है।
विंडोज 10 में Add या Remove प्रोग्राम्स को कैसे खोलें–
- Windows कुंजी दबाएं, Apps & features या Add or Remove Programs टाइप करे और फिर Enter दबाएं।
- नीचे दी गई तस्वीर के समान एक विंडो दिखाई पड़ेगी।
- इस विंडो से, आप प्रोग्राम को मैनेज कर सकते है तथा उन्हें अनइंस्टाल भी कर सकते है।
अथवा
- Control Panel को खोले
- Programs और Features पर क्लिक करें या प्रोग्राम के तहत अनइंस्टाल प्रोग्राम पर क्लिक करें।
- इस की सहायता से आप प्रोग्राम को मैनेज अथवा अनइंस्टाल कर सकते है।
aapke chapter 3 se files open nahi hote kya kare