By | August 15, 2019

Computer Memory & storage

(कंप्यूटर मेमोरी और भंडारण)

कंप्यूटर मेमोरी एक उपकरण है जो कंप्यूटर के डेटा और कार्यक्रमों को संग्रहीत करता है।

Types of Memory (मेमोरी के प्रकार)

मेमोरी मुख्यता दो प्रकार की होती है :

  1. मुख्य मेमोरी (Main Memory)  
  2. सहायक मेमोरी (Auxiliary Memory)

Memory Hierarchy (मेमोरी पदानुक्रम)

मेमोरी को मूलतः दो आधार पर विभाजित किया जाता है Capacity तथा Access Time.

Figure  Memory Hierarchies

Units of Memory (मेमोरी की इकाइयां)

1 BitBinary Digit
4 Bits1 Nibble
8 Bits1 Byte
1024 Bytes1 KB (Kilobyte)
1024 KB1 MB (Megabyte) = 1 Million Bytes
1024 MB1 GB (Gigabyte) = 1 Billion Bytes
1024 GB1 TB (Terabyte)
1024 TB1 PB (Petabyte)
1024 PB1 EB (Exabyte)
1024 EB1 ZB (Zettabyte)
1024 ZB1 YB (Yottabyte)
1024 YB1 Brontobyte
1024 Brontobyte1 Geopbyte

Primary Memory (Main Memory) ( मुख्य मेमोरी )

  1. Random Access Memory (RAM)
  2. Read Only Memory (ROM)

Random Access Memory (RAM)   (Volatile Memory)

RAM दो प्रकार की होती है :-

  1. Dynamic RAM (DRAM)
  2. SDRAM – Synchronous Dynamic RAM
  3. RDRAM – Rambus Dynamic RAM
  4. DDRAM – Double Data Dynamic RAM
  5. Static RAM (SRAM)
  6. Non-volatile SRAM
  7. Special SRAM
  8. Asynchronous SRAM
  9. Synchronous SRAM

Read Only Memory (ROM)   (Non Volatile Memory)

ROM के प्रकार  :-

  1. Programmable Read Only Memory (PROM)
  2. Erasable Programmable Read Only Memory (EPROM)
  3. Electronically Erasable Programmable Read Only Memory (EEPROM)

Secondary Memory (सेकेंडरी मेमोरी)

  • सेकेंडरी मेमोरी सीपीयू के बाहर होती है
  • इसकी स्टोरेज क्षमता मेन मेमोरी से अधिक होती है
  • इसकी मेन मेमोरी की तुलना में स्पीड और Cost price दोनों ही कम होते हैं
  • इसमें स्टोर किए गए डेटा को हम भविष्य में प्रयोग कर सकते हैं

Example (उदाहरण) :-

  1. मैगनटिक डिस्क (Magnetic Disk ) :– हार्ड डिस्क , फ्लॉपी डिस्क
  2. ऑप्टिकल डिस्क (Optical Disk) )   :– CD, DVD, Blu Ray Disk (BD)
  3. सॉलिड स्टेट डिस्क (SSD)              :– Pen drive/ Flash Drive

Floppy Disk

  • फ्लॉपी डिस्क एक वृत्ताकार डिस्क होती है जिसके दोनों तरफ मैग्नेटिक पदार्थ चढ़ा होता है
  • फ्लॉपी डिस्क में डाटा  ट्रैक्स एंड सेक्टर में स्टोर होता है |

  • फ्लॉपी डिस्क ड्राइव  कई अलग अलग साइज में आती है |
  • Size :- 8-inch   (80 KB)

                5¼-inch (1.2 MB)

                3½-inch (1.44 MB)  

Hard Disk

  • हार्ड डिस्क एक ही धुरी  पर लगी हुई कई वृत्ताकार चुंबकीय डिस्क का एक समूह होता है |

 Compact Disk (CD) (ऑप्टिकल डिस्क)

  • एक विशेष प्रकार की डिस्क होती है जिस पर डाटा सिर्फ एक बार लिखा जाता है फिरउसको कितनी भी बार पढ़ा जा सकता है |  यह एक प्लास्टिक की बनी हुई डिस्क होती है जिस की भीतरी परत एलमुनियम की बनी होती है | इसमें डाटा स्टोर करने की विधि मैग्नेटिक डिस्क से अलग होती है | चुंबकीय डिस्क पर चुंबकीय चिन्ह बनाए जाते हैं जब की CD पर Data Pits (गड्ढा)  और Lands (भूमि) के रूप में स्टोर किया जाता है | CD storage capacity 700MB.

DVD (Digital Versatile Disc)

  • फिलिप्स और सोनी द्वारा 1995 में DVD ऑप्टिकल डिस्क का आविष्कार और विकास किया गया। एक DVD में अधिकतम 7GB डेटा स्टोर किया जा सकता है।

Blu-ray Disc (BD)

  • सिंगल लेयर ब्लू रे डिस्क  में 25GB तथा डबल लेयर ब्लू रे डिस्क  में 50gb तक डाटा स्टोर किया जा सकता है।

Virtual Memory (वर्चुअल मेमोरी )

  • वर्चुअल मेमोरी एक काल्पनिक मेमोरी है जिस में CPU अपने   निर्देशों को अस्थाई (temporary) तौर पर स्टोर करता है | वर्चुअल मेमोरी मेन मेमोरी की क्षमता को बढ़ाती है|  वर्चुअल मेमोरी का प्रयोग तब होता है जब किसी प्रोग्राम को चलाने के लिए मेन मेमोरी की छमता कम पड़ जाती है |

Cache Memory ( कैश  मेमोरी )

  • यह एक विशेष प्रकार की मेमोरी है जो CPU और मुख्या मेमोरी के बीच की मेमोरी होती है | जो की स्टैटिक रैम (SRAM) चिप का उपयोग करती है |
  • कैश मेमोरी के उपयोग से कंप्यूटर की स्पीड बढ़ जाती है |
  • प्रोसेसर को किसी सूचना की आवश्यकता  होती है तो सबसे पहले कैश मेमोरी में सर्च करता है कैश में डाटा न मिलने पर मुख्या मेमोरी में सर्च करता है
  • कैश मेमोरी CPU और मुख्या मेमोरी के बीच बफर का काम करती है

2 Replies to “Computer Memory & storage”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *