यह वीडियो O Level New Syllabus Information Technology Tools and Network Basics (M1-R5) पर आधारित है, इस वीडियो में Chapter -1 Introduction to Computer के निम्नलिखित टॉपिक्स को विस्तार से बताया गया है।
What is Software (सॉफ्टवेयर क्या है?)
सिस्टम सॉफ्टवेयर (System software)
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)
उपयोगिता सॉफ्टवेयर (Utility Software)
Mobile Application
इसमें उदाहरण के साथ विषय से सम्बंधित महत्त्व पूर्ण पॉइंट्स को विस्तार से बताया गया है जहा से परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते है। इस वीडियो को आप पूरा देखे और साथ में महत्व पूर्ण पॉइंट्स को लिखते रहे।
इस वीडियो में दिए गए विषयो से सम्बंधित किसी प्रश्न को पूछने के लिए निचे दिए गए कमेंट्स बॉक्स में अपना प्रश्न पूछे, आप के द्वारा पूछे गए प्रश्नो का उत्तर कमेंट्स में रिप्लाई कर दिया जायेगा।
उम्मीद है आप को इस वीडियो में बताये गए सभी विषयो पर महत्व पूर्ण जानकारी मिली होगी।
इस वीडियो से सम्बंधित आप अपने विचार निचे कमेंट्स बॉक्स में व्यक्त करे, आप के कमेंट्स हमे अपने स्टडी मटेरियल को और अच्छा बनाने में मदत करते है। धन्यबाद !
O Level Exam से सम्बंधित और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए Links पर Click करे।
यह वीडियो CCC New Syllabus पर आधारित है, इस वीडियो में CCC Chapter -1 Introduction to Computer के निम्नलिखित टॉपिक्स को विस्तार से बताया गया है।
What is Software (सॉफ्टवेयर क्या है)
Types of Software (सॉफ्टवेयर के प्रकार)
Application & System Software, Utility Software (अनुप्रयोग और सिस्टम सॉफ्टवेयर, उपयोगिता सॉफ्टवेयर)
Open Source & Prosperity Software (मुक्त स्रोत और समृद्धि सॉफ्टवेयर)
Mobile Applications (मोबाइल एप्लीकेशन)
इसमें उदाहरण के साथ विषय से सम्बंधित महत्त्व पूर्ण पॉइंट्स को विस्तार से बताया गया है जहा से परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते है। इस वीडियो को आप पूरा देखे और साथ में महत्व पूर्ण पॉइंट्स को लिखते रहे।
इस वीडियो में दिए गए विषयो से सम्बंधित किसी प्रश्न को पूछने के लिए निचे दिए गए कमेंट्स बॉक्स में अपना प्रश्न पूछे, आप के द्वारा पूछे गए प्रश्नो का उत्तर कमेंट्स में रिप्लाई कर दिया जायेगा।
उम्मीद है आप को इस वीडियो में बताये गए सभी विषयो पर महत्व पूर्ण जानकारी मिली होगी।
इस वीडियो से सम्बंधित आप अपने विचार निचे कमेंट्स बॉक्स में व्यक्त करे, आप के कमेंट्स हमे अपने स्टडी मटेरियल को और अच्छा बनाने में मदत करते है। धन्यबाद !
CCC Exam से सम्बंधित और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए Links पर Click करे।
सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग भाषा में लिखे गए निर्देशों (Instructions) अथवा प्रोग्रामों का समूह होता है | जो हमारे कंप्यूटर सिस्टम में प्रयोग होने वाले हार्डवेयर की कार्य क्षमता को बढ़ाता है तथा सभी हार्डवेयर के बीच समन्वय स्थापित करने का कार्य करता है| सॉफ्टवेयर का मुख्य उद्देश्य डाटा को इंफॉर्मेशन में परिवर्तित करना है |
Types of Software (सॉफ्टवेयर के प्रकार)
System Software (सिस्टम सॉफ्टवेयर)
Application Software (एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर)
1.3.2.1 Application Software
एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (Application software) ऐसे प्रोग्रामों को कहा जाता है, जो हमारे कंप्यूटर पर आधारित विभिन्न प्रकार के कार्यों को करने के लिए लिखे जाते हैं । आवश्यकतानुसार भिन्न-भिन्न उपयोगों के लिए भिन्न-भिन्न सॉफ्टवेयर होते हैं| Software को यूजर की जरूरत को ध्यान में रखकर तैयार किया जाता है |
उदाहरण :-
Microsoft Office
Photoshop
Internet Browser
Tally
Page Maker etc.
1.3.2.2 Systems Software
सिस्टम सॉफ्टवेयर वह सॉफ्टवेयर है जो हमारे कंप्यूटर को नियंत्रित करता है, उसके विभिन्न भागों की देखरेख करता है, तथा कंप्यूटर में लगे सभी हार्डवेयर की क्षमताओं का अच्छे से उपयोग करने के लिए बनाया जाता है | सिस्टम सॉफ्टवेयर यूजर को कंप्यूटर प्रयोग करने की सुविधा भी प्रदान करता है|
कार्य के आधार पर सिस्टम सॉफ्टवेयर को दो भागों में बांटा गया है :- सिस्टम मैनेजमेंट प्रोग्राम और डेवलपिंग प्रोग्राम
1. System management Program(सिस्टम मैनेजमेंट प्रोग्राम)
सिस्टम मैनेजमेंट प्रोग्राम वह प्रोग्राम हैं जो सिस्टम का मैनेजमेंट करते हैं | इन प्रोग्राम्स का मुख्य कार्य कंप्यूटर सिस्टम में लगे हुए सभी हार्डवेयर जैसे इनपुट, आउटपुट, प्रोसेसर और मेमोरी आदि विभिन्न भागों का उचित मैनेजमेंट करते हैं और इनके बीच समन्वय स्थापित करते हैं |
एक विशेष प्रकार के सॉफ्टवेयर होते हैं जिनका उपयोग करके अन्य सभी प्रकार के सॉफ्टवेयर का निर्माण किया जाता है|
उदाहरण :- Language Translator
Compiler
Interpreter
Assembler
1.3.2.3 Utility Software
यूटिलिटी सॉफ्टवेयर एक प्रकार का सिस्टम सॉफ्टवेयर है जिसे कंप्यूटर के विश्लेषण(analyse), कॉन्फ़िगर और मेन्टेन रखने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया जाता है।
यूटिलिटी सॉफ्टवेयर को एप्लिकेशन सॉफ़्टवेयर के साथ भ्रमित नहीं किया जाना चाहिए, जो उपयोगकर्ताओं को पाठ दस्तावेज़ बनाने, गेम खेलने, संगीत सुनने या वेब सर्फ करने जैसी चीजों को करने की अनुमति देता है।
उपयोगिता सॉफ्टवेयर के उदाहरणों में शामिल हैं
वायरस स्कैनर – कंप्यूटर सिस्टम को ट्रोजन और वायरस से बचाने के लिए
डिस्क डीफ़्रेग्मेंटर – हार्ड डिस्क को गति देने के लिए
सिस्टम मॉनिटर – वर्तमान सिस्टम संसाधनों को देखने के लिए
फ़ाइल प्रबंधक – फ़ाइलों और फ़ोल्डरों को जोड़ने, हटाने, नाम बदलने और स्थानांतरित करने के लिए